जबलपुर।भाजपा की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह की वाहन रैली के बाद अब कांग्रेस विधायक संजय यादव का विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वे चरगवां टीआई रीतेश पांडे की क्लास लगा रहे हैं. भाजपा की बाहुबली नेता प्रतिभा सिंह की रैली में पुलिस की मौजूदगी को लेकर वो टीआई रीतेश पांडे को 144 का हवाला देकर बीजेपी के ऊपर तंज कस रहे हैं. वीडियों में यह साफ तौर पर सुनाई दे रहा है, कि कांग्रेस विधायक संजय यादव अपने कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं की कोई धारा 144 नहीं है तुम भी बीजेपी की तरह गुंडागर्दी करो.
संजय यादव का विवादित वीडियो संजय यादव ने थाना प्रभारी पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि उनके संरक्षण और सहमति से ही प्रतिभा सिंह रैली निकाली गई थी, उन्होंने कहा की गुंडागर्दी उनके क्षेत्र में चलने नहीं दी जाएगी और अब उनके कार्यकर्ता भी इसी तरह गुंडागर्दी करेंगे. ऐसे में जाहिर है की नेता किस तरह से पुलिस पर अपना रसूख दिखा कर दबाव बनाते हैं. भला जब जनप्रतिनिधी ही इस तरह से करेंगे तो आम जनता और उनके समर्थकों पर पुलिस पर भरोसा और डर कैसे कायम रहेगा.
ये भी पढ़े-रसूख दिखाना पड़ा महंगा, पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
प्रतिभा सिंह की रैली में नजर आई थी पुलिस की गाड़ी
बता दें बरगी विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह ने अपनी मां के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन करने के लिए 50 से अधिक वाहनों की रैली 10 जून को निकाली थी. पूर्व भाजपा विधायक की यह रैली बरगी से लेकर झांसी घाट तक निकाली गई थी, इस दौरान रैली का वीडियो बनाकर प्रशासन से इसकी शिकायत की गई थी. रैली के पूरे वीडियों में पुलिस का वलाहन भी नजर आ रहा है, इस कारण अब यह मामला और भी गरमाता जा रहा है.
कांग्रेस विधायक ने दर्ज कराई थी आपत्ती
प्रतिभा सिंह और उनके बेटे की रैला का सबसे पहले विरोध कांग्रेस विधायक संजय यादव ने ही किया था. कांग्रेस विधायक का आरोप था कि पूर्व भाजपा विधायक प्रतिभा सिंह के पुत्र नीरज सिंह क्षेत्र में अपना वर्चस्व जमाने और शक्ति प्रदर्शन के लिए यह रैली निकाली है, जिससे न सिर्फ जनता को परेशानी हुई बल्की लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हुआ है, जिसकी शिकायत भी उन्होंने पुलिस से की थी. रैली के लिए पूर्व भाजपा विधायक पुत्र नीरज सिंह ने किसी भी तरह की अनुमति जिला प्रशासन से नहीं ली थी, यही वजह थी कि प्रशासन ने मामले में 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया थी.