जबलपुर। कोरोनावायरस से हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से रोज ढाई सौ से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अस्पतालों में, खास तौर पर सरकारी अस्पतालों में लोगों को सही तरीके से इलाज नहीं मिल पा रहा है. निजी अस्पतालों में लूट मची हुई है. ऐसी परिस्थिति में आम आदमी बहुत परेशान है. कोरोना वायरस संक्रमण से बिगड़ते शहर के हालात पर सांसद राकेश सिंह के घर का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
जबलपुर युवक कांग्रेस ने रविवार को जनता की इस परिस्थिति को राजनीतिक मुद्दा बनाया और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के घर का घेराव करने के लिए जुलूस लेकर पहुंची, लेकिन इसके पहले की जुलूस सांसद राकेश सिंह के बंगले पहुंच पाता पुलिस ने कांग्रेसियों पर बल प्रयोग किया, कुछ को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं कुछ लोगों को खदेड़ दिया गया.