जबलपुर।पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में 'गृह प्रवेशम' योजना का उद्घाटन वर्चुअली किया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नाम बदल जाने से योजनाएं नहीं बदल जाती. कांग्रेस ने इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत गरीबों को मकान देने का काम शुरू किया गया था. जिसे अब भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बदल दिया. उन्होंने कहा कि सरकार यह भी बताए कि अभी तक कितने गरीबों को मकान दिया गया और कितने लोगों से टेबल के नीचे से पैसे लिए गए हैं.
व्यापमं पार्ट-2 का जल्द करूंगा खुलासा:कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही व्यापमं पार्ट-2 का खुलासा करूंगा. मैं प्रदेश के लोगों को बताऊंगा कि आखिर कैसे शिवराज सरकार ने व्यापमं पार्ट-2 के जरिए जनता को लूटने का काम किया. कैसे सरकार ने भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बना रखी है. वहीं कमलनाथ ने कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मंथन करे हमें इससे कोई मतलब नहीं है.
जनता से नजरें नहीं मिला सकती भाजपा:भाजपा अपने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच जाकर समर्थन निधि के तहत राशि जुटाने में जुटी हुई है, इस पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यह सब इनका नाटक होता है कि जनता के बीच जाकर 10-20 रुपए मांग लें. आज उनके पास युवाओं के बीच जाकर उनसे बात करने तक का अधिकार नहीं बचा है. क्या शिवराज सरकार जनता के बीच जाकर उनसे नजरें मिलाकर बात कर सकती है. अब मंथन करने से कुछ नहीं होता. हम भी अपना मंथन कर रहे हैं और रणनीति बना रहे हैं.