मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में बंगला पॉलिटिक्स! कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने खाली किया सरकारी बंगला - Jabalpur North Central Assembly Constituency

जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय सक्सेना ने राइट टाउन स्थित आवंटित अपने बंगले की चाबी नगर निगम को सौंप दी है, ऐसा नहीं है कि उन्हें बंगला खाली करने का कोई नोटिस दिया गया था, बल्कि उन्होंने खुद ही बंगला खाली कर दिया.

MLA Vinay Saxena left bungalow
विनय सक्सेना का बंगला

By

Published : Jun 4, 2020, 9:14 PM IST

जबलपुर।प्रदेश में चल रही बंगला पॉलिटिक्स के बीच कांग्रेस विधायक ने बंगले का मोह ही त्याग दिया, जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय सक्सेना ने राइट टाउन स्थित आवंटित अपने बंगले की चाबी नगर निगम को सौंप दी है. ऐसा नहीं है कि विधायक विनय सक्सेना को बंगला खाली करने का कोई नोटिस मिला था, बल्कि उन्होंने खुद ही बंगले को खाली कर दिया है.

विधायक विनय सक्सेना ने खाली किया बंगला

विधायक की मानें तो प्रदेश में इस समय बंगले के नाम पर ओछी राजनीति हो रही है, जिससे दुखी होकर उन्होंने ये कदम उठाया है. सरकार बदली है तो विपक्षी जन प्रतिनिधियों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में भी कटौती की जा रही है. कुछ लोग हैं, जिन्हें सरकार ने बंगले से बेदखली का नोटिस थमाया है तो कुछ वो लोग हैं, जो इन बंगलों को छोड़ने से बचना चाहते हैं या फिर समय की मांग कर रहे हैं. ऐसे में विनय सक्सेना ने खुद ही बंगला खाली करना मुनासिब समझा.

इस कदम के पीछे कांग्रेस विधायक ने भाजपा के चाल-चरित्र को जिम्मेदार ठहराया है, उनका कहना है कि भाजपा की कृपा कि उन्हें कोई जरूरत नहीं है. इससे पहले कि उन्हें भी बंगला खाली करने का नोटिस मिले, उन्होंने खुद ही बंगला खाली करना मुनासिब समझा. इस बीच उन्होंने बंगले में लगाए गए एसी और अन्य सामग्रियों को निकालवाने का काम शुरू करवा दिया है. विधायक ने बंगले का बकाया बिजली बिल सहित अन्य सभी शुल्क भी जमा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details