जबलपुर। बरगी इलाके में खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में सो रहे किसान दंपति की जलकर (tribal couple murder mystery) मौत हो गई. घटना स्थल से पति-पत्नी के अधजले शव भी मिले हैं. आग से झोपड़ी पूरी तरह जल गई है, लेकिन इलाके के लोग घटना को सदिग्ध मान रहे हैं. झोपड़ी में आग लगने पर दोनों लोगों ने भागने की कोशिश क्यों नहीं की. ठंड के मौसम में झोपड़ी में आग कैसे लगे. पुलिस भी मामले को संदिग्ध मानकर इसी एंगल से जांच करने में जुटी है. वहीं कांग्रेस ने (congress slams on shivraj) पूरे मामले को सोची समझी साजिश बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
मौके पर पहुंची FSL की टीम, जांच शुरू
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक, पुलिस को सुबह इस बात की सूचना मिली थी किबरगी के चौरई गावं में खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने और इस आग में जलकर दो लोगों की मौत हो गई है. घासफूस से बनी इस झोपड़ी में 60 साल के सुमेर सिंह कुलस्ते और उनकी 55 साल की पत्नी सिया बाई सो रहे थे. दोनों की जलकर मौत हो गई. मौके से दोनों की अधजली लाश भी मिली है. पुलिस ने पंचनामा कर दोनों बॉडीज को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक झोपड़ी में आग शॉर्ट सर्किट या किसी और वजह से लगी है इसकी जांच की जा रही है.