जबलपुर।पनागर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुशील इंदु तिवारी को सोमवार की दोपहर फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित गोहलपुर थाने में दर्ज करवाई है. इधर बीजेपी विधायक के समर्थन में अब कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी उतर आए हैं और उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए सीएम से कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी MLA के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक, जान से धमकी मामले में सीएम से कार्रवाई की मांग
बीजेपी विधायक को धमकी मिलने के बाद कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना उनके समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए सीएम से कार्रवाई की मांग की है.
मामले का पर्दाफाश हो
कांग्रेस विधायक ने मांग की है कि जल्द से जल्द बीजेपी विधायक को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार होना चाहिए. विधायक ने ये भी कहा कि शिवराज सरकार में अगर उनके ही सिपहसालार को जान से मारने की धमकी मिलती है तो ये बहुत ही दुखद घटना है. क्योंकि इंदु तिवारी मेरी विधानसभा की सम्मानित नागरिक हैं इसलिए मैं उनकी तरफ से मुख्यमंत्री से प्रार्थना करता हूं कि इस ओर अपना ध्यान करें और जिन्होंने भी इंदु तिवारी को धमकी दी है उसका पर्दाफाश हो.
बीजेपी सरकार हुई नाकाम
विधायक विनय सक्सेना की माने तो लॉकडाउन के दौरान जब पुलिस की इतनी चाक-चौबंद व्यवस्था है. उसके बावजूद भी हत्या हो जाना, लूट हो जाना और अब एक विधायक को जान से मारने की धमकी मिलना ये बताता है कि पुलिस की व्यवस्था में कहीं न कहीं बड़ी चूक है और ये पूरा मामला मध्यप्रदेश सरकार को आईना भी दिखा रहा है. उन्होंने सरकार को नसीहत भी दी है कि इस घटनाक्रम को बिल्कुल भी हल्के से ना लिया जाए क्योंकि छोटी-छोटी घटना भी कभी बड़ी बन जाती है.