जबलपुर। एमपी विधान सभा चुनाव 2023 की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही सियासी हलचल भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस ने इसकी शुरुआत महाकौशल से करने का फैसला किया है यही वजह है कि कल यानी बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर की पनागर विधानसभा क्षेत्र से हुंकार भरने जा रहे हैं. इसके लिए कांग्रेस पार्टी जोर शोर से तैयारियां कर रही है, वहीं बीजेपी कांग्रेस की इस रणनीति से बेखौफ नजर आ रही है.
जबलपुर की पनागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का शंखनाद इसलिए भरेंगे महाकौशल से हुंकार :साल 2018 में जब कांग्रेस ने प्रदेश की सत्ता संभाली थी तो उसका मजबूत स्तंभ महाकौशल साबित हुआ था, क्योंकि कांग्रेस ने महाकौशल में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को पटखनी दी थी. लिहाजा कांग्रेसी इस बार भी महाकौशल से ही विधानसभा चुनाव पर निशाना साधने जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 19 अक्टूबर यानी कल जबलपुर की पनागर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे. 19 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की पूरी कांग्रेस जबलपुर में जुट रही है.
महाकौशल क्षेत्र की सौगातों पर भाजपा ने लगाया ब्रेक:कांग्रेस नेता जगत बहादुर अन्नू का कहना है कि " 15 महीनों की कमलनाथ सरकार ने महाकौशल क्षेत्र को जो सौगातें दी थी उस पर बीजेपी ने ब्रेक लगा दिया. लिहाजा सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतर रही है". इधर, बीजेपी पूरे आत्मविश्वास में नजर आ रही है. बीजेपी का कहना है कांग्रेस लाख कोशिश कर ले लेकिन जनता अपना मन बना चुकी है और प्रदेश में बीजेपी ही 23 में सरकार बनाएगी.
कमलनाथ का शिवराज सरकार पर बड़ा हमला, बोले- ये विजन वाली नहीं टेलीविजन वाली सरकार है, हर चीज को इवेंट बना देते हैं
2018 में जब कांग्रेस ने सरकार बनाई महाकौशल का कद प्रदेश की सत्ता में बढ़ गया था. लिहाजा कांग्रेस एक बार फिर महाकौशल को मजबूत रखने के लिए तमाम कोशिश कर रही है. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में कांग्रेस की ये कोशिश सत्ता की राह कितनी आसान कर पाती है. (Congress Mission 2023) (Kamal Nath to start election campaign )(MP Assembly election 2023) ( Mahakaushal Jabalpur)