जबलपुर। बीजेपी के निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी की सजा पर जबलपुर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है. जिसके बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रही है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि यह कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नहीं है. जो पूर्व के विधानसभा अध्यक्षों ने किया है उसी रास्ते पर चलते हुए यह निर्णय लिया गया है.
प्रहलाद लोधी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी कमलनाथ सरकारः एनपी प्रजापति - प्रहलाद लोधी
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने निलंबित बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सजा पर रोक लगाने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कमलनाथ सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी. उन्होंने कहा फैसला नियमों के आधार पर लिया गया है.
एनपी प्रजापति ने कहा कि उन्होंने जो निर्णय लिया है. वह नियमों के मुताबिक ही लिया गया है. पूर्व के विधानसभा अध्यक्षों ने पहले भी इस तरह की स्थितियों में जो निर्णय लिए थे उसी तरह का यह निर्णय भी लिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब हाईकोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी. फिलहाल इस मामले में इससे ज्यादा कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को हुआ नुकसानः विवेक तन्खा
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने तीन साल पहले हुई नोटबंदी पर कहा यह फैसला देश के लिए शुभ संदेश नहीं था. इससे देश को नुकसान हुआ है. नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी और मार्केटिंग के लिए लिया गया था. जो कि किसी भी तरह से जनता के हित में नहीं था. आज तो देश को बर्बाद करने की वर्षगांठ है. देश की अर्थव्यवस्था जीरो पर आ गई है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है और बाजार पूरी तरह से ठप्प हो गया है.