जबलपुर (Jabalpur News)।भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नगर अध्यक्ष की शिकायत लेकर शनिवार को उनकी पत्नी महिला थाने पहुंची. जहां परिवार परामर्श केंद्र ने उनकी शिकायत सुनी, साथ ही युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल को भी मौके पर बुलाया. अब पुलिस परिवार परामर्श केंद्र दोनों में सुलह करवाने की कोशिश कर रहा है. महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद भी लग्जरी कार की डिमांड कर रहे हैं, और ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है.
बीजेपी नेता पर लग्जरी कार मांगने का आरोप
भारतीय जनता युवा मोर्चे के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल की पत्नी शिप्रा पटेल ने महिला थाने में जाकर शिकायत की (Complaint against BJYM leader). जहां उन्होंने बताया कि साल 2019 में उसकी हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुई थी. विवाह के बाद से ही ससुराल में शिप्रा को परेशान किया जाने लगा. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के समय 40 लाख का सामान, 15 लाख नगद और 20 तोला सोना देने के बावजूद भी उनके परिवार वालो लग्जरी कार की डिमांड कर रहे हैं. जब उनकी मांगे नहीं पूरी हो सकी तो उसके साथ मारपीट करने लगे.