जबलपुर। केंद्र सरकार के निर्देश पर आज से बच्चों का वैक्सीनेशन (Children Vaccination) शुरू हो गया है. पहले दिन शहर में खासा उत्साह देखने को मिला जहां लोग अपने बच्चों को साथ लेकर स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचे. यहां 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिला दिया जाए तो जबलपुर में एक लाख 18 हजार बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनको वैक्सीन लगाई जानी है.
15 से 18 साल के आयुवर्ग में उत्साह
15 से 18 साल के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाने के लिए जिले में करीब 267 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. ज्यादातर केंद्र सरकारी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए हैं. इन केंद्रों में एक दिन में 60 हजार छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जाएगा. एक सप्ताह पहले से ही शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करना और उन्हें बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया था. जिसका परिणाम यह हुआ कि किशोरों में पहले दिन ही वैक्सीन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. सभी केंद्रों में बड़ी तादाद में स्कूली छात्र-छात्रा पहुंचे. (Children Vaccination in MP started)