मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ज्यादा पैसे वसूलने पर बुक हाउस सील, तहसीलदार से उलझा दुकानदार, गाड़ी भी रोकी - जबलपुर चिल्ड्रन बुक हाउस सील

जबलपुर में एक बुक हाउस का संचालक किताबों के अधिक दाम वसूल रहा था. बच्चे के अभिभावक ने इसकी शिकायत नायाब तहसीलदार से की. उन्होंने तहकीकात कर दुकान को सील कर दिया. लेकिन इस बात से नाराज संचालक ने उनके साथ अभद्रता की और गाड़ी को भी रोक लिया. (children Book house sealed)

Children Book house sealed
चिल्ड्रन बुक हाउस

By

Published : Apr 8, 2022, 10:37 AM IST

जबलपुर।कलेक्टर ने सभी बुक संचालक को निर्देश दिए थे कि बच्चों के अभिभावकों से कॉपी-किताब की अधिक राशि ना वसूली जाए, इसके अलावा बुक संचालकों पर निगरानी रखने के लिए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भी गठित की और कहा कि दुकानों में लगातार चेकिंग करते रहे. कलेक्टर के निर्देश पर सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी में लग गए.

50 रुपए की बुक में वसूले जा रहे हैं 65 रुपए : एक छात्र के अभिभावक ने नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी से शिकायत की थी कि, नोदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक हाउस में 50 रुपए की किताब के एवज में 65 रुपए वसूल किए जा रहे हैं, अभिभावक ने कलेक्टर की गाइडलाइन को लेकर बुक संचालक से बात भी की. इसके बावजूद आदेश को किनारे रखते हुए चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक ने 15 रूपए ज्यादा वसूले. सुरेश सोनी वहां पहुंचे और तहकीकात कर दुकान को सील कर दिया, साथ ही उन्होंने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को भी भेजी.

दुकान संचालक ने की अभद्रता: दुकान सील करने के बाद जब तहसीलदार जाने लगे तो संचालक और उसके परिजनों ने उनके साथ अभद्रता की, साथ ही धमकाने की भी कोशिश की, इतना ही नहीं उनकी गाड़ी को भी रोक लिया. जिसकी शिकायत उन्होंने ओमती थाने में की. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर तहसीलदार वहां से निकल पाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

(Children Book house sealed in Jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details