जबलपुर।कलेक्टर ने सभी बुक संचालक को निर्देश दिए थे कि बच्चों के अभिभावकों से कॉपी-किताब की अधिक राशि ना वसूली जाए, इसके अलावा बुक संचालकों पर निगरानी रखने के लिए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भी गठित की और कहा कि दुकानों में लगातार चेकिंग करते रहे. कलेक्टर के निर्देश पर सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी में लग गए.
50 रुपए की बुक में वसूले जा रहे हैं 65 रुपए : एक छात्र के अभिभावक ने नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी से शिकायत की थी कि, नोदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक हाउस में 50 रुपए की किताब के एवज में 65 रुपए वसूल किए जा रहे हैं, अभिभावक ने कलेक्टर की गाइडलाइन को लेकर बुक संचालक से बात भी की. इसके बावजूद आदेश को किनारे रखते हुए चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक ने 15 रूपए ज्यादा वसूले. सुरेश सोनी वहां पहुंचे और तहकीकात कर दुकान को सील कर दिया, साथ ही उन्होंने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को भी भेजी.