मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ईवीएम वाले स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी के काटे गये कनेक्शन, ये थी वजह - जबलपुर

जबलपुर में चुनाव आयोग के निर्देश पर स्ट्रांग रुम के कमरों में रखी ईवीएम मशीनों के सीसीटीवी कनेक्शनों को काट दिया गया है. हालांकि स्ट्रांग रुम के बाहर के केमरों को बंद नहीं किया गया है.

जबलपुर में बने स्ट्रांग रुम के बाहर तैनात सुरक्षा जवान

By

Published : May 1, 2019, 7:17 PM IST

जबलपुर। ईवीएम की सुरक्षा का जिम्मा चुनाव आयोग ने इस बार केंद्रीय सुरक्षा बलों और एसएएफ जवानों को सौंपा है, जबकि चुनाव आयोग ने ही इस बार जबलपुर के स्ट्रांग रुम के कमरों में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी में लगे सीसीटीवी के कनेक्शन कटवा दिया है क्योंकि ईवीएम की सुरक्षा के लिए जो गाइड लाइन तैयार की गई है, उसके अनुसार स्ट्रांग रूम के अंदर बिजली कनेक्शन और बिजली तार नहीं बिछाया जा सकता है.

जबलपुर के ईवीएम वाले स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी के कनेक्शन चुनाव आयोग के निर्देश पर काटे गए.

चुनाव आयोग के इन निर्देशों की जानकारी देते हुए कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को सूचना भेज कर सीसीटीवी के कनेक्शन काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रुम में बिजली कनेक्शन से संबंधित किसी भी प्रकार की तार ईवीएम वाले कमरे में नहीं ले जाया जा सकता. यही वजह है कि सीसीटीवी के कनेक्शन काट दिये गये हैं.

कलेक्टर ने बताया कि स्ट्रांग रूम के बाहर लगे दरवाजे सहित स्कूल के मुख्य द्वार पर लगे सभी कैमरे चालू हैं, लेकिन आयोग ने सुरक्षा की दृष्टि से अंदर लगे कैमरों को बंद करवाया है. हालांकि, तकनीकी जानकारों का कहना है कि सीसीटीवी के वायरों में सिर्फ 12 वोल्ट की मामूली बिजली का प्रभाव होता है, इससे किसी तरह का शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा नहीं है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details