मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर LIVE नजर, प्रशासन अलर्ट पर - जबलपुर

जबलपुर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगा. जबलपुर लोकसभा में कुल 2128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 361 संवेदनशील और 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज

By

Published : Apr 17, 2019, 11:27 PM IST

जबलपुर। निर्वाचन आयोग ने जबलपुर में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए क्लोज सर्किट कैमरे और वेबकास्टिंग के जरिए बूथों की लाइव निगरानी करेगा. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जबलपुर लोकसभा में कुल 2128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 361 संवेदनशील और 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

जबलपुर के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

मतदान वाले दिन इन मतदान केंद्रों में किसी तरह की हिंसा उपद्रव या फिर वोटिंग के दौरान गड़बड़ी ना हो सके इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की तैयारी की है. जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो मतदान केंद्रों में तीसरी आंख से नजर रखने के लिए जबलपुर में अलग से एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जहां से पल-पल की गतिविधियों पर निर्वाचन अधिकारी भोपाल और दिल्ली में बैठकर चुनाव आयोग के आला अधिकारी भी मतदान के दिन पल-पल की घटनाओं पर नजर रखेंगे.

जबलपुर लोकसभा की बात करें तो उसमें शामिल 8 विधानसभाओं में खासतौर पर पनागर, जबलपुर पूर्व और बरगी विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां चुनाव के दौरान अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में विवाद की स्थिति बनती है. यही वजह है कि इन क्षेत्रों में पड़ने वाले अति संवेदनशील केंद्रों में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान विवाद की स्थिति ना बने, इसलिए पूर्व से ही सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इन मतदान केंद्रों को जहां सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस किया गया है . जबकि यहां अर्थ सैनिक बल भी तैनात किया जाएगा. जबकि जिन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं हो पाई है वहां वीडियो कैमरे से नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details