मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नियम तोड़कर सड़क हादसों को अंजाम देने वालों पर दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का मामला - jabalpur news

जबलपुर में यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है, साथ ही अब नियमों का उल्लंघन करने वाले यदि सड़क हादसों को अंजाम देते हैं तो उन पर गैर इरादतन हत्या का अपराध भी पंजीकृत करने की तैयारी की जा रही है.

यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Sep 22, 2019, 7:55 PM IST

जबलपुर। जिले में यातायात विभाग द्वारा पिछले 8 महीनों में की गई कार्रवाई में 2 करोड़ चालान काटे गए हैं, जिसमें करीब 3 करोड़ रुपए की राशि वसूली गई है. यातायात विभाग लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है.
जबलपुर ट्रैफिक एएसपी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2 करोड़ मैन्युअली चालान यानी सड़क पर खड़े होकर वाहन चैकिंग करते हुए 1.5 करोड़ रुपए वसूल किए गए हैं. वहीं 1200 से ज्यादा लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने आरटीओ को आवेदन भेजे जा चुके हैं.

यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
यातायात एएसपी ने बताया कि जबलपुर में सालभर में करीब 3 हजार सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की जाती हैं यानि हर दिन 8 सड़क दुर्घटनाएं, जिनमें 3 हजार से ज्यादा लोग घायल होते हैं और 350 से ज्यादा लोगों की इन हादसों में मौत हो जाती है. यातायात पुलिस अब चालानी कार्रवाई और लाइसेंस निलंबन के बाद सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए न्यायालय की शरण लेने की तैयारी में है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले यदि सड़क हादसों को अंजाम देते हैं तो उन पर गैर इरादतन हत्या का अपराध भी पंजीकृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details