नियम तोड़कर सड़क हादसों को अंजाम देने वालों पर दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का मामला - jabalpur news
जबलपुर में यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है, साथ ही अब नियमों का उल्लंघन करने वाले यदि सड़क हादसों को अंजाम देते हैं तो उन पर गैर इरादतन हत्या का अपराध भी पंजीकृत करने की तैयारी की जा रही है.
जबलपुर। जिले में यातायात विभाग द्वारा पिछले 8 महीनों में की गई कार्रवाई में 2 करोड़ चालान काटे गए हैं, जिसमें करीब 3 करोड़ रुपए की राशि वसूली गई है. यातायात विभाग लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है.
जबलपुर ट्रैफिक एएसपी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2 करोड़ मैन्युअली चालान यानी सड़क पर खड़े होकर वाहन चैकिंग करते हुए 1.5 करोड़ रुपए वसूल किए गए हैं. वहीं 1200 से ज्यादा लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने आरटीओ को आवेदन भेजे जा चुके हैं.