जबलपुर।बरगी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे को रसूख दिखाना महंगा पड़ गया. लॉकडाउन के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने के मामले में शहपुरा थाना पुलिस ने प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही काफिले में शामिल अन्य वाहनों की पहचान कर उनके मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर शहपुरा थाना पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रसूख दिखाना पड़ा महंगा, पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज - Former BJP MLA Pratibha Singh
बरगी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे पर लॉकडाउन के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने के मामले में शहपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
![रसूख दिखाना पड़ा महंगा, पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज Case filed against Pratibha Singh's son](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7685507-thumbnail-3x2-img.jpg)
इस रैली का कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भी विरोध किया था, कांग्रेस विधायक का आरोप था कि पूर्व भाजपा विधायक प्रतिभा सिंह के पुत्र नीरज सिंह क्षेत्र में अपना वर्चस्व जमाने और शक्ति प्रदर्शन के लिए यह रैली निकाली है, जिससे न सिर्फ जनता को परेशानी हुई बल्की लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हुआ है. रैली के लिए पूर्व भाजपा विधायक पुत्र नीरज सिंह ने किसी भी तरह की अनुमति जिला प्रशासन से नहीं ली थी, यही वजह है कि प्रशासन ने इस रैली को गंभीरता से लिया और अब नीरज सिंह के खिलाफ शहपुरा थाने में धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
बता दें बरगी विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह ने अपनी मां के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन करने के लिए 50 से अधिक वाहनों की रैली 10 जून को निकाली थी. पूर्व भाजपा विधायक की यह रैली बरगी से लेकर झांसी घाट तक निकाली गई थी, इस दौरान रैली का वीडियो बनाकर प्रशासन से इसकी शिकायत की गई थी.