जबलपुर। जबलपुर सिग्नल कोर (PAO, Corps Of Signal) की टीम डेयरडेविल ने एक बार फिर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. डेयरडेविल टीम के कैप्टन दिशांत कटारिया ने अपनी बाइक से 65 जवानों के ऊपर से जंप करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. ये जंप 61.4 फीट ऊंची है. इस रिकॉर्ड के पहले भी डेयरडेविल टीम 27 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुकी है.
दिशांत कटारिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड
शहर के गौरीशंकर परेड मैदान पर सेना के 65 जवानों को एक रेड कॉरपेट पर लिटाया गया. इसके बाद कैप्टन दिशांत कटारिया ने 200 सीसी की गाड़ी पर फर्राटा भरते हुए हाई जंप मारी और जवानों को लांघ गए. हालांकि, कैप्टन दिशांत जंप करने के बाद मोटरसाइकिल को नहीं संभाल पाए. इसके चलते उन्हें हल्की चोटें भी आई है. लेकिन फिर भी उनका रिकॉर्ड पूरा हो गया है.
27 रिकॉर्ड हैं टीम के नाम
इस नए कीर्तिमान के पहले भी डेयरडेविल टीम के 27 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. बाइक जंपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी पहले से ही डेयरडेविल टीम के नाम है, जिसमें 51 जवानों के ऊपर से कप्तान अभयजीत ने 40 फीट की जंप लगाई थी. इस बार जो रिकॉर्ड बनाया गया है वह पिछले रिकॉर्ड से बहुत ज्यादा दूर है और इसको तोड़ पाना अब मुश्किल हो गया है.