ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (weekly horoscope rashifal 30th january to 6th february) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि, नक्षत्र से दूसरी राशि, नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है.
वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. कर्क राशि का (Weekly Horoscope February) साप्तहिक राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है.
ये भी पढ़ें :वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) का वार्षिक राशिफल
कर्क राशि वाले इस सप्ताह (Weekly Horoscope February) शादीशुदा जीवन सामान्य तरीके से आगे बढ़ेगा. आपको अपने रिश्ते में थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है. प्रेम जीवन बिता रहे कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्यतौर पर फलदायक रहेगा. आपको अपने मन में चल रहे द्वंद्व के बारे में अपने प्रिय को बताना चाहिए. सप्ताह की शुरुआत में कुछ चुनौतियां रहेंगी. आपको इन चिंताओं से बाहर निकलना होगा और अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा. वाद-विवाद में आप अग्रणी रहेंगे.
ये भी पढ़ें :मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) का वार्षिक राशिफल
कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. काम में बरकत होगी. तरक्की मिलेगी. आप काम के लिए विदेश जा सकते हैं. जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और व्यापार में तेजी आएगी. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा . उनका पढ़ाई में मन लगेगा. कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आपको कोई रोग परेशान कर सकता है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें. यात्रा करने के लिए सप्ताह का अंतिम एक दिन ही अच्छा होगा. Weekly horoscope 30th january to 6th february. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Shaptahik rashifal January 30th to 6th february.
ये भी पढ़ें : मीन - Pisces- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) का वार्षिक राशिफल