जबलपुर।मध्यप्रदेश में खाद्य तेल की जमाखोरी को लेकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. (Collector Dr. Ilaiyaraaja T.) के निर्देश पर खाद विभाग की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई की. जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व खाद्य सुरक्षा अमले की टीम ने कुछ बड़े व्यापारियों के यहां जांच की. इस दौरान अनेक व्यापारियों के पास तय सीमा से अधिक स्टॉक पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद खाद्य तेल की जमाखोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है. विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों के गोदाम से लगभग ढाई करोड़ से अधिक का खाद्य तेल जब्त किया है.(jabalpur edible oil seized)
लंबे समय से मिल रही थी जमाखोरी की शिकायत :जिला खाद्य विभाग ने एक साथ तीन जगहों पर कार्रवाई की है. यह कार्रवाई चंडाल भाटा और विजय नगर स्थित तेल गोदाम में हुई है. टीम ने मध्य प्रदेश खाद्य तेल एवं तिलहन व्यापारी नियंत्रण आदेश 2022 के तहत जिले की थोक एवं फुटकर फर्मों के गोदामों की जांच की और आवश्यक वस्तु अधिनियम- 1955 के तहत कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए यह कार्रवाई की है.