मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के घर का घेराव, बीजेपी युवा मोर्चा और पुलिस में झूमाझटकी - bjym protest against vivek tankha

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के घर को घेरने की कोशिश की, जहां कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने थाली बजाकर विरोध जताया. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हो गई.

bjym proteste front of vivek tankha house
विवेक तन्खा के घर का घेराव

By

Published : Sep 21, 2020, 9:03 PM IST

जबलपुर।कोरोना काल के समय प्रदेश की दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टियों में प्रतिस्पर्धा चल रही है. पिछले दिनों युवा कांग्रेस ने बीजेपी सांसद राकेश सिंह के बंगले का घेराव किया था, अब भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के घर को घेरने की कोशिश की. हालांकि भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया, जिस पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने थाली बजाकर विरोध जताया.

विवेक तन्खा के घर का घेराव

'नींद में सो रहे विवेक तन्खा को जगाने का प्रयास'
बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल का कहना है कि राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा इस कोरोना काल के समय जबलपुर को छोड़कर बीते छह माह से दिल्ली में बैठे हुए हैं. रंजीत पटेल ने कहा कि सांसद राकेश सिंह कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रयास कर रहे हैं, आए दिन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में जाकर कोरोना मरीजों की जानकारियां भी ले रहे हैं, लेकिन कांग्रेस जनता को भ्रमित करने के लिए प्रदर्शन कर रही है.

विवेक तन्खा के घर का घेराव

पुलिस के सामने बजाई थाली
सिविल लाइन स्थित राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के बंगले का घेराव करने पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थाली और बीन बजाकर अपना विरोध जताया. एक तरफ पुलिस उन्हें रोक रही थी तो दूसरी तरफ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता झुंड लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद के पोस्टर सड़क पर फेंके जिसमें उन्हें कुंभकरण की नींद में दिखाया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
जबलपुर में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है, जिला प्रशासन लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ा रहा है. बावजूद इसके राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम में कोई एहतिहात नहीं बरता जा रहा है. न तो सोमवार को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और न ही कुछ दिन पहले हुए कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details