जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आदिवासी वोट बैंक में अपनी पैठ को और मजबूत करने की कोशिशों को और तेज कर दिया है. जबलपुर (Jabalpur) में आदिवासी नायक शंकरशाह व रघुनाथ शाह की याद में गौरव समारोह 18 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है, इस समारोह में देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी हिस्सा लेंगे. राज्य की सियासत और जातीय गणित पर गौर करें तो एक बात तो साफ हो जाती है कि 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं, इस तरह 23 फीसदी से अधिक विधानसभा सीटों (Vidhansabha Seat) से इस वर्ग के प्रतिनिधि चुने जाते हैं. इस वर्ग को कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता रहा है, मगर धीरे-धीरे स्थितियां बदली हैं, यही कारण है कि भाजपा अब इस वर्ग में अपनी पैठ को और मजबूत करना चाहती है.
आदिवासियों को लुभाने में जुटी कांग्रेस-बीजेपी
राज्य में कांग्रेस (Congress) की सरकार ने नौ अगस्त को आदिवासी दिवस (Adivasi Divas) का न केवल ऐलान किया था, बल्कि इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया था, मगर भाजपा ने दोबारा सत्ता में लौटते ही आदिवासी दिवस के सार्वजनिक अवकाश को रद्द किया और अब बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती पर 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. साथ ही इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. भाजपा की आदिवासियों को लुभाने की कोशिश जारी है, इसी क्रम में जबलपुर में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) में जनजाति नायकों शंकरशाह व रघुनाथ शाह की याद में गौरव समारोह 18 सितंबर को आयोजित किया जाने वाला है. इस आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भी मौजूद रहेंगे.