मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आदिवासियों के गौरव को सम्मानित करेंगे अमित शाह, चुनाव का गणित साधने में जुटी BJP - Mahakaushal

MP में BJP ने आदिवासी वोट बैंक में अपनी पैठ को और मजबूत करने की कोशिशों को तेज कर दिया है. जबलपुर में आदिवासी नायक शंकरशाह व रघुनाथ शाह की याद में 18 सितंबर को जबलपुर में आयोजित गौरव समारोह में गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे. आदिवासियों को लुभाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने नौ अगस्त को आदिवासी दिवस का न केवल ऐलान किया था, बल्कि इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया था, मगर भाजपा ने दोबारा सत्ता में लौटते ही आदिवासी दिवस के सार्वजनिक अवकाश को रद्द किया और अब बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है.

Home Minister Amit Shah will take part in the pride ceremony in Jabalpur
जबलपुर में गौरव समारोह में हिस्सा लेंगे गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Sep 17, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 9:07 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आदिवासी वोट बैंक में अपनी पैठ को और मजबूत करने की कोशिशों को और तेज कर दिया है. जबलपुर (Jabalpur) में आदिवासी नायक शंकरशाह व रघुनाथ शाह की याद में गौरव समारोह 18 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है, इस समारोह में देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी हिस्सा लेंगे. राज्य की सियासत और जातीय गणित पर गौर करें तो एक बात तो साफ हो जाती है कि 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं, इस तरह 23 फीसदी से अधिक विधानसभा सीटों (Vidhansabha Seat) से इस वर्ग के प्रतिनिधि चुने जाते हैं. इस वर्ग को कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता रहा है, मगर धीरे-धीरे स्थितियां बदली हैं, यही कारण है कि भाजपा अब इस वर्ग में अपनी पैठ को और मजबूत करना चाहती है.

आदिवासियों को लुभाने में जुटी कांग्रेस-बीजेपी

राज्य में कांग्रेस (Congress) की सरकार ने नौ अगस्त को आदिवासी दिवस (Adivasi Divas) का न केवल ऐलान किया था, बल्कि इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया था, मगर भाजपा ने दोबारा सत्ता में लौटते ही आदिवासी दिवस के सार्वजनिक अवकाश को रद्द किया और अब बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती पर 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. साथ ही इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. भाजपा की आदिवासियों को लुभाने की कोशिश जारी है, इसी क्रम में जबलपुर में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) में जनजाति नायकों शंकरशाह व रघुनाथ शाह की याद में गौरव समारोह 18 सितंबर को आयोजित किया जाने वाला है. इस आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भी मौजूद रहेंगे.

1857 में हुए पहले स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पिता-पुत्र ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

गोंडवाना साम्राज्य (Gondwana Samrajya) के पिता-पुत्र राजा शंकरशाह और रघुनाथ शाह ने अंग्रेजी के आगे झुकने से इंकार कर दिया था, वे अंग्रेजों की सत्ता को उखाड़ फैंकना चाहते थे. आजादी के 1857 में हुए पहले स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Fight) के दौरान मध्य प्रांत के राजघरानों को एकजुट करने की मुहिम चलाई थी, मगर वे अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए. अग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार किया, अग्रेजों ने कुछ शर्ते रखते हुए उन्हें कई तरह के प्रलोभन दिए, मगर पिता-पुत्र किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं हुए तो 18 सितंबर 1857 को पिता-पुत्र को तोप के आगे बांधकर उड़ा दिया गया था.

महाकौशल (Mahakaushal) वह इलाका है जहां शंकर शाह और रघुनाथ शाह को मानने वाले अर्थात गोंड वंश के लोग बड़ी तादाद में हैं, इसी बात को ध्यान में रखकर भाजपा बलिदान दिवस के मौके पर खास आयोजन करने जा रही है.

इनपुट - आईएएनएस

Last Updated : Sep 18, 2021, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details