जबलपुर। बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार को घेरने में जुटी हुई है. किसानों और बिजली बिल के मुद्दे पर प्रदेशभर में प्रदर्शन कर चुकी बीजेपी अब सीएम हाउस का घेराव करने की तैयारी में है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि बीजेपी जब तक कांग्रेस को नींद से नहीं जगा देती तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे.
लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों का अड्डा बना सीएम हाउस
राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार लगातार अलोकतांत्रिक तरीके से निर्णय ले रही है. नगरीय निकायों पर कब्जा करने के लिए मनमानी नियम कानून बनाए जा रहे हैं. पहले परिसीमन को लेकर नियम बदले गए परिसीमन के बाद चुनाव की अवधि को 6 महीने से घटाकर 2 महीना कर दिया गया ताकि मनमाने ढंग से परिसीमन कर पार्षदों को चुनाव जिताया जा सके. महापौर के चुनाव में मनमाने तरीके से बदलाव किए जा रहे हैं नगर निगम का बंटवारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये सभी काम सीएम हाउस से हो रहे हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री निवास लोकतंत्र को कुचलने के लिए एक अड्डा बन कर रह गया है.