जबलपुर।प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के सियासी संकट को लेकर बयान देते हुए कहा है कि यह महाराष्ट्र का सौभाग्य है. अब समय आ गया है जब सामान्य तरीके से चुने गए दलों का गठबंधन सरकार के रूप में आकार लेगा. उन्होंने 25 जून को देशभर में लगाए गए आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इस दिन को और कांग्रेस के इस पाप को कोई भूल नहीं सकता. आज ही के दिन कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र की हत्या की थी. कमलनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इमरजेंसी लगाने में कमलनाथ ने भी भूमिका निभाई थी. यही वजह है कि देश के जनता कांग्रेस को और प्रदेश की जनता कमलनाथ को चुन-चुन कर जवाब दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में अंग्रेजों के जीन हैं जो कभी खत्म नहीं होंगे.
कांग्रेस में अंग्रेजो का जीन: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने आज जबलपुर में पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंग्रेजों का जीन है जबतर ये जीन्स खत्म नहीं होगा तब तक कांग्रेस खत्म नहीं होगी. कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर भी उन्होंने उसे आड़े हाथों लिया. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मुंह में राम और बगल में छुरी की तरह कांग्रेस काम करती आ रही है.अग्निवीर योजना को लेकर विपक्ष ने जिस प्रकार से माहौल बिगाड़ने के लिए झूठ फैलाया है वह अंग्रेजों की फूट डालो राजनीति करो का उदाहरण है. जहां तक सॉफ्ट हिंदुत्व का सवाल है तो कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं बल्कि सॉफ्ट नक्सलिज्म और सॉफ्ट टेररिज्म फैलाती है.