जबलपुर: राज्य सायबर पुलिस जबलपुर में पदस्थ दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक को नोएडा जाकर आरोपी से बीस लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में राज्य सरकार ने तीनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच राज्य सरकार ने भोपाल एसपी गुरु करण सिंह को सौंपी हैं. जांच के सिलसिले में गुरु करण सिंह आज जबलपुर पहुंचे और वह अब यहां से जांच के लिए नोएडा जाएंगे.
आरोपी के पक्ष में रिपोर्ट लिखने के लिए दो एसआई पंकज साहू और राशिद सहित आरक्षक आसिफ ने 20 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसको लेकर नोएडा में बीते दिनों जबलपुर सायबर सेल पुलिस का आरोपियों से विवाद हुआ और फिर जब नोएडा पुलिस ने जांच की तो पाया कि तीनों पुलिसकर्मी आरोपी हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया. इधर एसपी अंकित शुक्ला को जबलपुर से हटाने के बाद आज भोपाल एसपी गुरु करण सिंह जबलपुर पहुंचे, ईटीवी भारत से बात करते हुए गुरुकरण सिंह ने बताया कि रिश्वत कांड की जांच शुरू कर दी गई है किसने कहा कहां और किससे बात की है यह सब जांच के दायरे में आता है, अगले सप्ताह तक इस केस की जांच कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
रिश्वत मांगने और पिस्टल छीने जाने की जांच कर रही नोएडा पुलिस
भोपाल एसपी गुरुकरण सिंह ने बताया कि नोएडा पुलिस ने जबलपुर साइबर स्टेट में पदस्थ दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है, वहीं अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच के आदेश दिए हैं. एसपी के मुताबिक दोनों ही घटनाक्रम की जांच अभी नोएडा जाकर समझी जाएगी कि आखिर उस दौरान किस बात को लेकर विवाद हुआ था और कैसे घटनाक्रम का माहौल बना.
आरोपी पुलिस कर्मियों के साथ नोएडा गया आरक्षक से भी होगी पूछताछ