जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र के रानीताल चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की चलते हुए ऑटो से कूदकर सड़क पर गिर गई. लड़की जोर-जोर से खुद को बचाने के लिए गुहार लगा रही थी. उसने ऑटो चालक पर जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाया. लोगों ने जब यह नजारा देखा तो तत्काल लड़की को अपनी सुरक्षा में लिया और ऑटो चालक की धुनाई कर दी.
ऑटो चालक ने गाली गलौज कर चुप रहने के लिए धमकाया: युवती ने बताया कि वह यादव कॉलोनी जाने के लिए ऑटो में बैठी थी. लेकिन ऑटो चालक उसे यादव कॉलोनी ले जाने की बजाय दूसरी दिशा में ले जाने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो ऑटो चालक उससे गाली गलौज करते हुए चुपचाप रहने के लिए धमकाने लगा. लोगों ने डायल हंड्रेड को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेते हुए लार्डगंज थाना पुलिस को सूचना दी.