मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सामने आई जबलपुर ATM लूट कांड के आरोपियों की तस्वीरें , 30 हजार का इनाम घोषित

जबलपुर में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एटीएम में कैश जमा करने गए गार्ड्स और कैशियर पर गोली चलाकर 6 लाख रुपए लूट लिए थे. इस घटना में एक गार्ड की मौत हो गई थी. पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तस्वीरें सामने लाई है. इन आरोपियों पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. (ATM Cash Van Loot in Jabalpur)

atm cash van loot in jabalpur
जबलपुर एटीएम लूट कांड के आरोपियों की तस्वीर आईं सामने

By

Published : Feb 18, 2022, 3:46 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में एटीएम में लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तस्वीरें सामने आईं हैं. पुलिस ने इन आरोपियों पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के नंबर भी जनता के बीच लाए हैं. पुलिस ने कहा है की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा, सूचनाकर्ता इन मोबाइल नंबरों 9479993885, 9479994008, 9479994009, 9479994003, 7049113900 पर सूचना दे सकते हैं.

MP में मिलावट से मुक्ति अभियान! सवा साल में 459 मिलावटखोरों पर मामले दर्ज, 38 के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई

यह था मामला
गोरा बाजार थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश जमा करने गई टीम के साथ लूट की गई थी. इस दौरान लुटेरों ने सुरक्षा गार्ड सहित दो कैशियरों पर फायरिंग की थी जिसमें 1 सुरक्षा गार्ड राम बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कैशियर घायल हो गये थे. जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. लूट कांड के आरोपियों पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने तीस हजार का इनाम घोषित किया है. घटना को 9 दिन बीत गए हैं. इसके बावजूद आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, हालांकि दोनों ही लुटेरों की तस्वीर अब सामने आई हैं. जिसके बाद पुलिस मानकर चल रही है कि इनके बारे में जल्द ही सूचना मिलेगी और आरोपियों को गिरफ्तार भी की जाएगी.

(ATM Cash Van Loot in Jabalpur) (security guard killed and two injured)

ABOUT THE AUTHOR

...view details