मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सेना के म्यूजिकल ग्रुप ने डॉक्टरों का बढ़ाया हौसला, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाया बैंड - जबलपुर में बढ़ते कोरोना के मरीज

जबलपुर में सेना के म्यूजिकल बैंड ने डॉक्टरों का हौसला बढ़ाने के लिए देश भक्ति के गानों की धुन बजाई. ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जा सके. इस दौरान डॉक्टरों ने भी सेना का आभार जताया.

jabalpur news
सेना के म्यूजिकल ग्रुप ने डॉक्टरों का बढ़ाया हौसला

By

Published : May 2, 2020, 5:12 PM IST

जबलपुर।सेना का जवान जब देश की रक्षा के लिए युद्ध के मैदान में उतरते हैं तो वह अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई बिल्कुल युद्ध जैसी ही है इसमें मेडिकल का स्टाफ किसी सैनिक से कम नहीं है. जब उसे पता है कि उसके आसपास कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज हैं उसके बाद भी वह उनके बीच जा रहा है और उनको दवाएं दे रहे हैं उनका इलाज कर रहे हैं. ऐसे में सेना के जवानों ने भी इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया.

सेना के म्यूजिकल ग्रुप ने डॉक्टरों का बढ़ाया हौसला

जबलपुर में सेना की सिगनल्स कोर यूनिट का हेड ऑफिस है, जहां सेना के म्यूजिकल बैंड ने जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मेडिकल अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों के सम्मान में देश भक्ति के गानों की धुन बजाई.

कल ही भारतीय फौज के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना वाॉरियरर्स का सम्मान करने का फैसला लिया था. इसी के तहत आज सेना ने मेडिकल स्टाफ का हौसला कुछ इसी तरीके से बढ़ाया जैसे युद्ध के समय वे जवानों का बढ़ाते हैं. सेना के म्यूजिक बैंड की धुन सुनकर डॉक्टर खुश हुए और ताली बजाकर सभी ने सैनिकों का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details