जबलपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज सर्किट हाउस में स्वयंसेवी संगठनों और शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने छह रोगों से ग्रसित क्षेत्र बच्चों के स्वस्थ होने तक उनकी देखभाल की जिम्मेदारी संभालने की अपील की है.
राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि गोद लिए गए टीबी रोग से ग्रसित बच्चों के घरों में नियमित रूप से भेंट की जाएगी. राज्यपाल ने ऐसे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी संगठनों और अधिकारियों को दिए है. साथ ही उन्होंने बच्चों के परिवारजनों में टीबी रोग के लक्षण से बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता भी बताई.