जबलपुर।शहर में एक बार फिर एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी देखने को मिली. घटना रविवार रात की है, जब एम्बुलेंस किराए को लेकर संचालकों ने मरीज के बेटे के साथ मारपीट की. इस दौरान कुछ लोग मरीज के ऊपर गिर गए. जिससे उसकी मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पड़ोसी की मदद करना पड़ा महंगा
नरसिंहपुर के चीचली गांव निवासी हेमराज सिंह की मां फूलाबाई अहिरवार लिवर की बीमारी से पीड़ित थीं. उनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहीं उनका पड़ोसी भर्ती हुआ था, जिसकी रविवार की रात मौत हो जाती है. डेथ बॉडी को नरसिंहपुर ले जाना था, जिसके लिए एम्बुलेंस संचालक 8 हजार रूपए मांग रहे थे. अधिक राशि होने के कारण हेमराज पड़ोसी की मदद करता है और पहचान वाले से 4 हजार रुपए में एम्बुलेंस की व्यवस्था कर लेता है. यह बात मेडिकल कॉलेज के एम्बुलेंस संचालकों को नागवार गुजरती है. जिसके बाद यह पूरी घटना हुई.
वार्ड में घुसकर की मारपीट
नाराज एंबुलेंस संचालक ठेका कर्मियों के साथ मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 16 में घुसे और हेमराज के साथ जमकर मारपीट की. बेटे को पिटता देखकर उसकी मां बीचबचाव करने आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस दौरान कुछ लोग बीमार फूलाबाई के ऊपर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज के वार्ड में मां-बेटे पिटते रहते है पर उन्हें बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया.