मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

African Swine Flu : कलेक्टर ने सुअरों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई, निषेधात्मक आदेश भी जारी किए - जबलपुर निषेधात्मक आदेश भी जारी किए

जबलपुर में सुअरों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. पिछले एक माह में दो सौ सुअरों की मौत हो चुकी है. इनमें से कुछ सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. कलेक्टर ने इसको लेकर कई ऐतिहातन कदम उठाए हैं. उसी के तहत उन्होंने सुअरों की खरीद फरोख्त पर फौरी तौर पर रोक लगा दी है. फिलहाल सुअरों के लगातार मरने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. (jabalpur african swine flu collector) (jabalpur collector banned purchase sell of pigs)

jabalpur african swine flu collector
कलेक्टर ने सुअरों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई

By

Published : Oct 9, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 5:26 PM IST

जबलपुर। जिले में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि और आसपास के ब्लॉक में सुअरों की मौत पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है.जिले में सुअरों की मौत के बाद कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सुअरो की खरीद फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही जबलपुर में सुअरों के बाहर से आयात निर्यात पर भी रोक लगा दी है. (jabalpur collector banned purchase sell of pigs)

Rewa Swine Fever रीवा में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ASF की पुष्टि, 11 सुअरों की मौत, दूसरे जानवरों को खतरा नहीं

कलेक्टर ने धारा 144 लगाईः कलेक्टर ने संक्रमण और संक्रामक पशु रोग अधिनियम, 2009 की रोकथाम और नियंत्रण के तहत आदेश में कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधात्मक आदेश जारी किए गए हैं. जिसमें सुअर और उसका मांस के परिवहन खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध है. दरअसल जबलपुर जिले कुंडम बघराजी ग्राम व आस-पास के क्षेत्र में रोजाना अज्ञात बीमारी से सुअरों की मौत हो रही है. बीते एक माह में ग्राम के लगभग दो सौ पालतू सुअर मर चुके हैं. जिन्हें आबादी क्षेत्र से दूर फेंक दिया गया. बावजूद इसके अब तक यह सामने नहीं आया है कि इनकी मौत होने की असली वजह क्या है. फिलहाल जिला प्रशासन यह वजह जानने में जुटी हुई कि आखिर सुअरों की मौत किन कारणों से हो रही है. (jabalpur also issued prohibitory orders)

Last Updated : Oct 9, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details