मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर: वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटा प्रशासन - जबलपुर जिला अस्पताल

करीब 9 माह से कोरोना के खौफ में जी रहे लोगों के लिए कोविड वैक्सीन बुधवार की शाम राहत लेकर जबलपुर पहुंच रही है, जिसके लिए प्रशासन तैयारी में जुट गया है.

Jabalpur District Hospital
जबलपुर जिला अस्पताल

By

Published : Jan 13, 2021, 3:28 PM IST

जबलपुर।जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज कर दी गई है, करीब 9 माह से कोरोना के खौफ में जी रहे लोगों के लिए कोविड वैक्सीन बुधवार की शाम राहत लेकर जबलपुर पहुंच रही है. इसके भंडारण और ट्रांसपोर्ट के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी करली है.

वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटा प्रशासन

भंडारण की इस तरह से है व्यवस्था

जबलपुर जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण के लिए 58 आईसलाइनर की व्यवस्था की गई है. करीब 8 आईसलाइनर को अलग से रखा है, जिनमें वैक्सीन को निर्धारित तापमान में सुरक्षित रूप से रखा जाएगा.

पहले चरण में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने करीब 23000 हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

वैक्सीन का भंडारण स्वास्थ्य संचालक कार्यालय में बने स्टोरेज रूम में किया जाएगा. जिला प्रशासन ने 40 पॉइंट निर्धारित किये है, जहां पर वैक्सीनशन का काम किया जायेगा. एक्शन के काम को अंजाम देने के लिए लगभग 7 टीमें मैदान में रहेंगी, जो पहले चरण में वैक्सीनशन का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details