जबलपुर। सटोरिया गैंग के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स में छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार की है. इनके पास से तकरीबन 70 लाख रुपये नकदी बरामद की गई है. कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ आयकर विभाग की टीम मौजूद थी (Action of Jabalpur Income Tax Department). बताया जा रहा है कि, बीते एक सप्ताह में पुलिस ने सटोरियों के पास से 1 करोड़ 21 लाख रुपये की बरामदी की है.
नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची थी पुलिस:जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली थी कि, नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स में कुछ लोगों के पास लाखों रुपये नगद रखा हुआ है. इसके आधार पर ओमती थाना पुलिस और पुलिस लाइन की टीम ने दो फ्लैट में छापा मारा. दोनों सट्टेबाज अगल-बगल के फ्लैट में रहते थे. यहां से पुलिस और आयकर विभाग की टीम को इंद्रजीत सिंह के पास से 47 लाख 50 हजार रुपये जबकि, आकाश गोगा के घर से पुलिस को 23 लाख रुपये मिले. लाखों रुपये मिलने के बाद पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीन से हिसाब-किताब में उपयोग किया.