मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर: काली कमाई के 'कुबेर' निकले मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर दंपत्ति, EOW की छापेमारी में खुलासा - जबलपुर क्राइम न्यूज

ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने बुधवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्राध्यापक दंपत्ति के घर पर दबिश दी. प्रारंभिक जांच में 3 करोड़ 15 लाख से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है.

Action of Jabalpur EOW
जबलपुर ईओडब्ल्यू की रेड

By

Published : Mar 16, 2022, 9:34 AM IST

जबलपुर।आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्राध्यापक दंपत्ति के घर पर छापा मारते हुए करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया. EOW की इस कार्रवाई से मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विभागों में हड़कंप मचा हुआ है.

मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्राध्यापक के घर ईओडब्ल्यू का छापा

3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा
मध्य प्रदेश में करोड़पति कर्मचारियों का मिलना लगातार जारी है. ईओडब्ल्यू लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ अशोक साहू के घर पर दबिश दी. अशोक साहू और उनकी पत्नी प्राध्यापक तृप्ति गुप्ता पर आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई हुई है. अभी तक कि जांच में 3 करोड़ 15 लाख 13 हजार रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. जबकि इसी अवधि में उन्होंने कुल 5 करोड़ 44 लाख 22 हजार 521 रुपए की संपत्ति अर्जित और व्यय की है.

करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्राध्यापक के घर ईओडब्ल्यू का छापा

72 फीसदी से अधिक संपत्ति अवैध तरीके से कमाई
ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पति-पत्नी ने 72 फीसदी से अधिक संपत्ति अवैध तरह से अर्जित और व्यय की है, जिसके चलते अशोक साहू और तृप्ति गुप्ता पर केस दर्ज किया गया है. अब तक की मिली संपत्ति में LIC में निवेश 5 लाख 68 हजार 256 रुपए का, जबलपुर में कई जगह भूखंड जिनकी कीमत 1 करोड़ 56 लाख 90 हजार 944 रुपए है, उन पर भवन निर्माण का खर्च 2 करोड़ 34 लाख 53 हजार 208 रुपए है. माना जा रहा है कि अशोक साहू के पास से अभी और खुलासे हो सकते हैं.

ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार सुबह मारी रेड

(Action of Jabalpur EOW) (EOW raid found more than 3 crore assets)

ABOUT THE AUTHOR

...view details