जबलपुर। संस्कारधानी के नाम से विख्यात जबलपुर से एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शहर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची घायल हालत में मिली है, उसके साथ बलात्कार की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झाड़ियों में लहूलुहान मिली 6 साल की बच्ची, लोगों ने जताई दुष्कर्म की आशंका - घायल अवस्था में मिली 6 साल की बच्ची
जबलपुर के गोरा बाजार इलाके में एक नाबालिग बच्ची घायल हालत मिली है. आसपास से गुजरने वाले लोगों ने जब बच्ची को देखा, तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई गई है.
घायल बच्ची को देखने वाले योगेश अग्रवाल ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बच्ची की हालत नाजुक है, इसके बाद भी गोरा बाजार पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को हल्के में लिया. लोगों ने जब मामले में हंगामा करना शुरू किया, तो पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्ची के साथ मारपीट करने वाले युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में बच्ची के साथ केवल मारपीट की बात सामने आई है दुष्कर्म की नहीं. घटना की जांच करवाई जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी.