मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बरगी बांध का बढ़ा जलस्तर, खोले गए 15 गेट, देखे वीडियो - बरगी डैम के 15 गेट खोले गए

बरगी डैम के 15 गेट खोल दिए गए हैं. ये सभी 15 गेट 1.46 मीटर तक खोले गए हैं, जिनमें से 3 हजार 265 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. मंडला, डिंडौरी और सिवनी जिले में हो रही लगातार बारिश से बरगी डैम लबालब भर गया जिसके बाद डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया.

बरगी बांध के 15 गेट खोले गए

By

Published : Aug 10, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 11:55 PM IST

जबलपुर। भारी बारिश से बरगी डैम के सभी 15 गेट खोल दिए गए हैं. डैम के गेट खोले जाने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ डेम के पास लग गई. सुरक्षा की दृष्टि से डैम के आस-पास गार्डों को तैनात किया गया है. मंडला, डिंडौरी और सिवनी जिले में हो रही लगातार बारिश से बरगी डैम लबालब भर गया जिसके बाद डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया.

बरगी बांध के 15 गेट खोले गए

बरगी जलाशय के जलस्तर को नियंत्रित करने शुक्रवार 9 अगस्त की दोपहर 15 गेट खोल दिए गए. ये सभी 15 गेट 1.46 मीटर तक खोले गए हैं, जिनमें से 3 हजार 265 क्यूसिक पानी की निकासी की जा रही है. बांध के गेट खोलते समय इसका जलस्तर 421.60 मीटर रिकार्ड किया गया था और औसतन 4 हजार क्युमेक पानी इसमें प्रवेश कर रहा था. बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है.

जिले में सभी जगह नर्मदा नदी के तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया है. बांध प्रशासन के मुताबिक बर्षा जल की आवक को देखते हुए बांध से पानी निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया सकता है. जिसके चलते निचले इलाके अलर्ट पर है. डैम प्रबंधन बताया कि बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है. इनमे जबलपुर, ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सिहोर, खंडवा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details