मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मां को देखकर सीखा योग करना, 10 साल की उम्र में हुआ माहिर - Jabalpur

योग कितना जरूरी है ये दिखाया है एक मां ने, जिसने अपने बच्चे को आज की मोबाइल-टीवी की दुनिया से दूर रखते हुए पूरी तरह से योग के प्रति समर्पित कर दिया है. हम बात कर रहे है जबलपुर की जहां एक योग टीचर ने अपनी तरह अपने 10 साल के बेटे को भी योग में निपुड़ कर दिया है.

योग में निपुण है 10 साल का बच्चा

By

Published : Jun 21, 2019, 9:37 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 1:54 PM IST

जबलपुर। आज के इस अधुनिक युग में जहां बच्चों का पसंदीदा खिलौना मोबाइल और टीवी है वही जबलपुर की योग टीचर आरती तिवारी ने अपने 10 साल के बेटे को प्रलब को छोटी उम्र ही योग की ट्रेनिंग दे दी. आलम ये है कि आज 10 साल का प्रलब योग विद्या में पूरी तरह से निपुण है और वो भी योग सेमिनार में शामिल होता है.

योग में निपुण है 10 साल का बच्चा


⦁ सूर्यासन,चक्रासन सहित कई अन्य योग विद्या में पूरी तरह माहिर है प्रलब
⦁ अपनी मां को देखकर सीखा है योग
⦁ पढ़ाई के बाद काली समय में करता है योग
⦁ बचपन से ही था योग का शौक

Last Updated : Jun 21, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details