जबलपुर।शासकीय सर्वे के अनुसार पिछले 6 माह में बेरोजगारों की संख्या में दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, नागरिक उपभोक्ता मंच ने बेरोजगारों के हित की रक्षा के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है. इसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी दी गयी है.
मध्य प्रदेश में 33 लाख से अधिक बेरोजगार
मंच के डॉ पी जी नाजपांडे ने बताया कि सरकारी सर्वे के अनुसार 1 मार्च 2021 को प्रदेश में बेरोजगार की संख्या 30 लाख थी, जो 19 अगस्त 2021 में बढ़कर 33 लाख 7 हजार हो गयी है, इस प्रकार पिछले 6 माह में बेरोजगारों की संख्या में 10 प्रतिशत इजाफा हुआ है, इसके अलावा अनरजिस्टर्ड हजारों मजदूर की संख्या इस सर्वे में शामिल नहीं है, बेरोजगारों के हित की रक्षा के लिए पूर्व में उन्होने मुख्य सचिव को नीगल नोटिस भेजा था, इस बार भेजे गये नोटिस में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी दी गयी है.