इंदौर। इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी कोरोना संक्रमण फैलने का डर है. जिसके चलते सेंट्रल जू अथॉरिटी ने सभी चिड़ियाघर प्रबंधन को पत्र लिखकर जानवरों के लिए खास व्यवस्था करने और संक्रमण से बचाने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं जू अथॉरिटी ने जानवरों को लेकर खास गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसमें मुख्य रूप से चिड़ियाघर में मौजूद शेर के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं चिड़ियाघरों में जानवरों को इंसानों के टच से दूर रखने की बात कही गई है. इंदौर जू में भी सेंट्रल जू अथॉरिटी के निर्देशों के तहत एक्शन लिया जा रहा है. चिड़ियाघर में विशेष दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है.
कोरोना वायरस से अब जानवरों को खतरा ! इंदौर के चिड़ियाघर में किए जा रहे खास इंतजाम - indore zoo
इंदौर जू में जानवरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. संक्रमण की वजह से प्रशासन एहतियात बरत रहा है. इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी कोरोना वायरस के फैलने के डर को लेकर अब सेंट्रल जू अथॉरिटी ने देश के सभी चिड़ियाघर को विशेष प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं.
चिड़ियाघर भी किए जा रहे सेनिटाइज
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जानवरों को कोरोना से बचाने के लिए सेनिटाइजर के छिड़काव के साथ-साथ विशेष दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है. वहीं जानवरों के रख-रखाव के लिए लगे कर्मियों को भी सुरक्षा रखने के विशेष निर्देश दिए गए हैं. जिसके चलते मास्क और ग्लब्ज का उपयोग करने के साथ ही दूसरी व्यवस्था भी की गई हैं. ताकि जानवरों तक ये वायरस ना पहुंच सके.