इंदौर। कोरोना महामारी से परेशान लोगों की मदद में जुटे सोनू सूद के बाद अब क्रिकेटर युवराज सिंह भी आगे आए हैं. दरअसल युवराज सिंह के सामाजिक फाउंडेशन यूवी कैन ने इंदौर मेडिकल कॉलेज में 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने का फैसला किया है. अपनी तरह की इस बड़ी मदद की पेशकश खुद युवराज सिंह ने अपने एक परिचित डॉक्टर के माध्यम से की है.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित के मुताबिक, युवराज सिंह के फाउंडेशन द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज को विभिन्न प्रकार के मेडिकल उपकरणों के साथ कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट विकसित करने का फैसला किया है.
युवराज करेंगे कोरोना मरीजों की मदद इंदौर को दी बड़ी मदद
इस यूनिट के साथ मरीजों के लिए 10 वेंटिलेटर और 50 बाई पेप मशीन, ऑक्सीजन फ्लोमीटर के साथ 200 ऑक्सीजन सिलेंडर, सक्शन मशीन, डिजिटल थर्मामीटर, ड्रग रेफ्रिजरेटर, माॅनीटर, आईवी स्टैंड सहित 23 तरह के आईसीयू उपकरण देने की तैयारी की गई है. इधर युवराज सिंह की संस्था के ऑफर लेटर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी सहमति पत्र युवराज सिंह के युवीकैन फाउंडेशन को भेज दिया है. इसके अलावा अब एमवाय अस्पताल परिसर में इस यूनिट के लिए जगह भी देखी जा रही है.
केजरीवाल पर तिरंगे के अपमान का आरोप, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने Delhi के LG से की शिकायत
कैंसर मरीजों के बाद अब कोविड मरीजों के लिए आगे आए युवराज
क्रिकेटर युवराज सिंह खुद भी कैंसर से जूझ चुके हैं, इसके बाद ही उन्होंने अपनी सामाजिक संस्था युवीकैन के जरिए कैंसर से जूझने वाले मरीजों की मदद का अभियान शुरू किया था. यह पहला मौका है कि जब युवीकैन फाउंडेशन ने इंदौर में 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट की सौगात इंदौर को देने का फैसला किया है.
police जवानों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा: खाना बनाते समय gas सिलेंडर में लगी आग, समय रहते पाया काबू
सोनू सूद भी कर चुके हैं मदद
युवराज सिंह के पहले अभिनेता सोनू सूद भी इंदौर में ऑक्सीजन कंसंट्रेशन मशीनों के जरिए मदद कर चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में कई ऐसे मरीज हैं, जिन्होंने मदद के लिए सोनू सूद की ओर रुख किया था. लिहाजा सोनू सूद ने सभी की हर संभव मदद करने की कोशिश की है. अब जबकि युवराज सिंह ने भी अपने सामाजिक प्रकल्प के जरिए कोरोना मरीजों की मदद का फैसला किया है.