इंदौर। विजय नगर में एंबुलेंस ड्राइवर की झुलसने से मौत हो गई. बता दें की हॉस्पिटल के सामने ही पार्किंग में वो वैन सुधार रहा था, इसी दौरान जैसे ही उसने बैटरी से तार जोड़े वैसी ही स्पार्किंग के दौरान उसके कपड़े में आग पकड़ ली. उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
गाड़ी की वायरिंग सुधारते वक्त स्पार्किंग से लगी आग, युवक की झुलकर मौत
इंदौर में एक एंबुलेंस ड्राइवर की आग की चपेट में आने से इलाज के दौरान मौत हो गई.
आग की चपेट में आने से युवक की मौत
पेट्रोल लीकेज से लगी थी आग
बता दे कि अपोलो हॉस्पिटल के सामने किशोर पांडे अपनी गाड़ी सुधार रहा था. इसी दौरान नली से पेट्रोल लीकेज होने लगा जो कि उसके कपड़े और चेहरे पर आ गया. इसके बाद जैसे ही उसने बैटरी से तार जोड़े वैसे ही चिंगारी निकलने से आग लग गई. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और युवक को तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन तक तब युवक की मौत हो चुकी थी.