मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दोस्तों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जानिये पूरा मामला - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर में मामूली सी बात पर पांच दोस्तों ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद सभी फरार हो गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. (Youth murdered in Indore)

Youth murdered in Indore
इंदौर में युवक की हत्या

By

Published : Mar 21, 2022, 12:30 PM IST

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. होली के दिन नर्सरी ढाबली इलाके में चश्मे को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्त ​में लिया जाएगा.

कमरे में बंद कर पीटा
इन्दौर में एक तरफ जहां होली की मस्ती अपने उफान पर थी, वहीं दूसरी और कुछ दोस्तों में चश्मे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र की नर्सरी ढाबली का है. यहां रहने वाले भूरा चौहान का अपने दोस्तों मुकेश, मलखान, सुरु सहित दो अन्य से विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि पांचों ने मिलकर भूरा को कमरे में बंद कर लोहे के पाइप और अन्य हथियारों से उस पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर आये जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

रायसेन खूनी संघर्ष में उजड़ गया परिवार, 3 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया, राजू को याद करते ही बिलख उठती है पत्नी

आरोपियों की तलाश जारी
विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन पुलिस का कहना है कि चश्मे को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पांचों आरोपियों पर कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

(Youth murdered in Indore) (youth beaten to death by friends)

ABOUT THE AUTHOR

...view details