इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. होली के दिन नर्सरी ढाबली इलाके में चश्मे को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा.
कमरे में बंद कर पीटा
इन्दौर में एक तरफ जहां होली की मस्ती अपने उफान पर थी, वहीं दूसरी और कुछ दोस्तों में चश्मे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र की नर्सरी ढाबली का है. यहां रहने वाले भूरा चौहान का अपने दोस्तों मुकेश, मलखान, सुरु सहित दो अन्य से विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि पांचों ने मिलकर भूरा को कमरे में बंद कर लोहे के पाइप और अन्य हथियारों से उस पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर आये जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.