मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Love Horoscope : अविवाहितों के रिश्ते की आगे बढ़ेगी बात, लव बर्ड्स बनाएंगे डेट एंड शॉपिंग का प्लान - daily love horoscope hindi

आज 28 अप्रैल 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी (Daily love rashifal) लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

today love horoscope
आज का लव राशिफल

By

Published : Apr 27, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 1:07 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है. आइये जानते हैं आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात Love Horoscope 28 April 2022 में.

मेष राशि:आज लव लाइफ में आपका दिन अनुकूल है. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलने से आप उत्साहित रहेंगे. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ समय आनंद में गुजरेगा. स्वीटहार्ट और रिश्तेदारों के मिलने से खुशी का वातावरण रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.

ये भी पढ़ें:शनि, राहु, केतु, सूर्य, शुक्र, मंगल की लगातार बदल रही है चाल, इन राशियों पर है साढ़ेसाती और ढैय्या का असर

वृषभ राशि:आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने का अवसर मिलेगा. कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. आज महिला मित्रों, रिश्तेदारों से लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

आज का लव राशिफल

मिथुन राशि:आज का दिन लव बर्ड्स के लिए लाभदायक रहेगा. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. धन प्राप्ति के लिए आज का दिन शुभ है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात आनंददायक होगी और उनसे लाभ भी हो सकता है. उत्तम भोजन का सुख मिल सकता है.

अपने शत्रु राहु से हुआ सूर्यदेव का सामना इन राशियों के जीवन में आएगा भूचाल, 1 महीने तक करें ये आसान से उपाय

कर्क राशि:लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ दिन आनंददायक बीतेगा. धन प्राप्ति के योग हैं. लव बर्ड्स को विदेश या दूर किसी स्थान से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है. विदेश जाने के प्रयास और धार्मिक कामों में सफलता मिलेगी. शारीरिक और मानसिक रूप से भी आज स्वस्थ रहेंगे.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

सिंह राशि:आज लव बर्ड्स को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. तबीयत खराब होने के कारण इलाज पर आपका धन खर्च हो सकता है.वाणी पर संयम रखना आवश्यक है. लव लाइफ में नकारात्मक विचार परेशान करेंगे. गलत काम में न फंस जाएं, इसका ध्यान रखना पड़ेगा. धार्मिक मामलों में रुचि लेने से मानसिक शांति मिल सकती है.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि:सामाजिक क्षेत्र में सम्मान प्राप्त होगा. नए कपड़े और ज्वेलरी खरीदने में आपकी रुचि हो सकती है. वाहन सुख प्राप्त होगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. पति-पत्नी के बीच संबंध मजबूत होंगे. आज विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी.

तुला राशि:आज लव लाइफ में सफलता मिलेगी. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा, इससे आपकी प्रसन्नता में वृद्घि होगी. आज काम में फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का साथ मिलेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. अविवाहित जातकों का रिश्ता पक्का होने की संभावना है. निवेश में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक राशि:लव लाइफ में आपका दिन मध्यम फलदायक है. आज नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. यात्रा को टालना बेहतर होगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ किसी छोटी बात पर भी विवाद हो सकता है. आज समय पर काम पूरे करने की कोशिश करें अन्यथा पेंडिंग काम बढ़ सकता है.

धनु राशि:आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ समय अच्छा गुजरेगा. आज यात्रा टालें, क्योंकि बीमारी और समस्या हो सकती है. आज काम में सफलता नहीं मिलने से मन व्याकुल रहेगा. लव बर्ड्स क्रोध पर संयम रखें. लॉजिकल डिस्कसन से दूर रहें.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

मकर राशि:लव लाइफ को लेकर किसी बात की चिंता हो सकती है. परिवार में झगड़े के वातावरण से उदासी होगी. शरीर में ताजगी का अभाव होगा. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है. नींद नहीं आने से परेशानी रहेगी. आज आपका शारीरिक स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. वाणी पर संयम रखें.

कुंभ राशि:मन में छाए हुए चिंता के बादल दूर होने से फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का साथ मिलेगा. लव लाइफ में उत्साह रहेगा. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ मिलकर कोई नया काम करेंगे. उनके साथ दिन आनंदपूर्वक गुजरेगा. डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट से मुलाकात होगी. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है.

मीन राशि:आज लव बर्ड्स को शारीरिक और मानसिक ताजगी का अनुभव होगा. आज नए काम या रिश्तों की शुरुआत करेंगे तो, उसमें सफलता मिलेगी. यदि कोई निर्णय लेने में दुविधा हो तो इसे टाल दें. आज डेट पर जाने की संभावना है. रिश्तेदारों के साथ अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.

ये भी पढ़ें:लव, किस्मत, पैसा मिलेगा सिर्फ इन राशियों को, देवगुरु के राशि परिवर्तन से

Last Updated : Apr 28, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details