मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फेसबुक पर बुजुर्ग और अधेड़ उम्र के लोगों को ब्लैकमेल रही युवतियां, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील - ब्लैकमेलिंग

इंदौर में युवितयों और महिलाएं एक नए तरीके से बुजुर्ग और अधेड़ उम्र के लोगों को ब्लैकमेल कर रही है. युवतियां पहले फेसबुक पर लोगों से दोस्ती करती हैं, और फिर उनको जाल में फंसाकर उनका वीडियो बनवा लेती हैं. जिसके बाद उनके साथ ब्लैकमेलिंग की जाती है.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Oct 12, 2020, 7:13 PM IST

इंदौर।शहर में अधेड़ उम्र के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियां ब्लैक मेलिंग का शिकार बना रही है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. जब एक युवती ने पहले अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के धमकी देकर पैसा वसूला. इस मामले में पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

गौरव रावल, प्रोफेसर, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर

पुलिस ने बताया कि पहले ये युवतियां फेसबुक के माध्यम अधेड़ उम्र के लोगों से दोस्ती करती है. फिर उनसे अश्लील चैट कर उन्हें ब्लैकमेल करती हैं. पुलिस ने बताया कि तकरीबन 5 से 6 शिकायतें पुलिस को मिली हैं, जिसपर आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्रोफेसर गौरव रावल ने बताया कि जैसे ही लोग इन लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती करते हैं. जहां बातचीत के दौरान ही महिला या युवती अश्लील चैट करती है फिर वीडियो कॉल के माध्यम से बुजुर्ग या अधेड़ उम्र के व्यक्ति को भी इसी तरह से बातचीत करने के लिए कहती है. जब लोग उनके जाल में फंस जाते हैं.तो वो उनका अश्लील वीडियो बना लेती है. और ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करती है, साइबर पुलिस ने लोगों से इस मामले में सतर्क रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details