इंदौर। शहर में बदमाशों के इरादे लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS हॉस्पिटल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक घटना खजराना थाना क्षेत्र के बाघेला फार्म हाउस के पास की है. डॉक्टर को सूचना मिली थी कि फार्म हाउस के बाहर एक युवती की लाश पड़ी हुई है. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि जिस युवती के गले पर चोटों के निशान हैं. जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि युवती का गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है और फिर लाश को वहां फेक दिया गया है.