मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फॉर्म हाउस के बाहर मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर फॉर्म हाउस के बाहर मिली युवती की लाश

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघेला फार्म हाउस के पास एक अज्ञात युवती की लाश मिली है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

murder
murder

By

Published : Aug 2, 2020, 1:10 PM IST

इंदौर। शहर में बदमाशों के इरादे लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS हॉस्पिटल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक घटना खजराना थाना क्षेत्र के बाघेला फार्म हाउस के पास की है. डॉक्टर को सूचना मिली थी कि फार्म हाउस के बाहर एक युवती की लाश पड़ी हुई है. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि जिस युवती के गले पर चोटों के निशान हैं. जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि युवती का गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है और फिर लाश को वहां फेक दिया गया है.

ये भी पढ़ें-चौकीदार को बंधक बनाकर पत्नी और नाबालिग बेटी से गैंगरेप, बचाने आए पड़ोसी को भी पीटा

फिलहाल अब तक पुलिस इस युवती की शिनाख्त नहीं कर पाई है. वहीं आसपास के थाना क्षेत्रों के साथ ही दूसरे पुलिस स्टेशनों को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है. बता दें पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में जो भी गुमशुदा है उसके आधार पर युवती की पहचान निकालने में जुटी हुई है. वहीं पास में लगे CCTV के फुटेज के माध्यम से भी पुलिस इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details