इंदौर। शहर का सामान्य जन-जीवन पटरी पर लाने के भी प्रयास जारी हैं. कोशिश की जा रही है कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत महिलाओं को घर बैठे ही मास्क बनाने का काम नगर-निगम द्वारा दिया जाएगा. जिसका भुगतान प्रदेश सरकार करेगी.
जीवन शक्ति योजना के जरिए महिलाओं को मिलेगा रोजगार, मॉस्क बनाने का दिया जाएगा काम - लॉकडाउन में महिलाओं को रोजगार
इंदौर में जीवन शक्ति योजना के जरिए महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर दी गई है. इस योजना के तहत महिलाएं घर बैठे ही मास्क बनाएगीं, जिसका सरकार की तरफ से उन्हें भुगतान किया जाएगा.
इंदौर नगर निगम द्वारा की 827 महिलाओं का पंजीयन किया गया है, जिन्हें कम से कम 200 मास्क बनाने का लक्ष्य दिया है, नगर-निगम के उपायुक्त नरेश शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा मिले निर्देशों के बाद महिलाओं के पंजीयन और उनको मास्क बनाने का काम दिया गया है, कलेक्टर से मिले निर्देशों के बाद शहर के उन क्षेत्रों के रहवासियों को दूर रखा जाएगा, जिनको जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट घोषित किया गया है.
महिलाओं द्वारा बनाए गए इन मास्क को नगर निगम द्वारा लिया जाएगा, इन महिलाओं को 11 रुपये प्रति मास्क के अनुसार भुगतान किया जाएगा, जबकि इस मास्क को निगम अन्य विभागों के मांग के अनुरूप 11 रुपये प्रति मास्क में अनुसार ही उपलब्ध कराएगा, इंदौर में महिलाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी. शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस मरीजों के बीच रोजगार के लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं.