इंदौर।चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने बीते दिन पड़ोस की महिला को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल भी जब्त की है. दोनों का विवाद बालकनी में बैठने की बात को लेकर हुआ था. विवाद के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई थी. इसी दौरान जफर नाम युवक ने रिवाल्वर से गोली चला दी थी. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.
ये है मामला:घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के गीता पैलेस की है. गीता पैलेस में रहने वाले आरिफ और जफर के परिवार आस-पास रहते हैं. सोमवार देर रात आरिफ अपने एक अन्य दोस्तों के साथ घर की बालकनी के पास मुंढ़ेर पर बैठा हुआ था. इसी दौरान जफर की भाभी से आरिफ की कहासुनी हो गई. इस बात की जानकारी जफर को लगी तो वह रिवाल्वर लेकर मौके पर पहुंचा और गोलीकांड की घटना को अंजाम दे दिया. इस पूरे घटनाक्रम में जहां आसिफ को गंभीर चोट आई है तो वहीं उसकी मां सन्नो को गंभीर घायल अवस्था में परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे. यहां उसकी मौत हो गई.