मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Crime News :पड़ोसी महिला की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिफ्तार

इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर पड़ोसियों के बीच आपस में दनादन गोलियां चल गईं. फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना क्षेत्र के गीता पैलेस क्षेत्र की है. पड़ोसी महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Indore Crime News
महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 8, 2022, 8:53 PM IST

इंदौर।चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने बीते दिन पड़ोस की महिला को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल भी जब्त की है. दोनों का विवाद बालकनी में बैठने की बात को लेकर हुआ था. विवाद के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई थी. इसी दौरान जफर नाम युवक ने रिवाल्वर से गोली चला दी थी. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.

ये है मामला:घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के गीता पैलेस की है. गीता पैलेस में रहने वाले आरिफ और जफर के परिवार आस-पास रहते हैं. सोमवार देर रात आरिफ अपने एक अन्य दोस्तों के साथ घर की बालकनी के पास मुंढ़ेर पर बैठा हुआ था. इसी दौरान जफर की भाभी से आरिफ की कहासुनी हो गई. इस बात की जानकारी जफर को लगी तो वह रिवाल्वर लेकर मौके पर पहुंचा और गोलीकांड की घटना को अंजाम दे दिया. इस पूरे घटनाक्रम में जहां आसिफ को गंभीर चोट आई है तो वहीं उसकी मां सन्नो को गंभीर घायल अवस्था में परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे. यहां उसकी मौत हो गई.

Woman Shot Dead in Indore : इंदौर में मामूली बात पर धांय-धांय... महिला की गोली मारकर हत्या, युवक गंभीर घायल

घटनास्थल से गोली के तीन खोखे जब्त:सूचना मिलते ही चंदननगर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे इसके बाद आरोपी जफर की तलाश शुरू कर दी थी. घटनास्थल पर पुलिस ने गोली के तीन खोखे भी जब्त किए थे. बता दें आरोपी ने एक के बाद एक तीन गोली चलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details