मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक महिला पटवारी की मौत, दूसरी गंभीर - सड़क हादेस में महिला पटवारी की मौत

बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ बैठी दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Jul 28, 2020, 1:10 PM IST

इंदौर।शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ बैठी दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

राजेंद्र सोनी, बाणगंगा थाना प्रभारी

बताया जा रहा है कि शहर की निर्मला मालवीय और नूरजहां कुरैशी ऑफिस से काम खत्म कर देपालपुर से अपने घर परदेशीपुरा जा रही थी. इसी दौरान जब वह लवकुश चौराहे पर पहुंची तो उज्जैन की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में निर्मला मालवीय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठी नूरजहां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. दोनों महिलाएं पटवारी के पद पर पदस्थ थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details