मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फ्लाइट में महिला यात्री ने किया हंगामा, 40 मिनट बाद इन्दौर से दिल्ली के लिए हुई रवाना - एमपी हिंदी न्यूज

इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में महिला यात्री ने जमकर बवाल काटा. फ्लाइट को रोककर जांच पड़ताल की गई, यात्रियों का सामान चे​क किया गया. करीब 40 मिनट बाद फ्लाइट इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हुई. (Woman ruckus in flight)

Woman passenger ruckus in flight
इंडिगो में महिला का हंगामा

By

Published : Apr 9, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Apr 9, 2022, 11:50 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar Airport) पर इंडिगो के विमान (indigo plane) में महिला यात्री द्वारा हंगामा काटने की खबर है. महिला की कर्मचारियों से खूब बहस हुई. विवाद बढ़ता देख फ्लाइट को रोका गया. पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई. सारा मामला ठीक होने पर 40 मिनट बाद फ्लाइट इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हुई. फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि महिला की बेटी को कुछ मेंटल प्रॉब्लम थी. इसके चलते उसने बवाल किया. घटना के दौरान यात्री भी परेशान नजर आए.

ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान, ट्रैफिक पुलिस को कमिश्नर से मिली हरी झंडी

यात्रियों का सामान हुआ चेक:एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6e6013 इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होनी थी. लेकिन इसी दौरान एक महिला ने फ्लाइट के टेक ऑफ करने से कुछ ही देर पहले बवाल खड़ा कर दिया. विमान को रोककर यात्रियों के सामान को चेक किया गया. यह कोई पहला मामला नहीं है जब यात्रियों ने हंगामा किया हो, इंदौर एयरपोर्ट पर पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री ने इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) के काउंटर पर शराब के नशे में जमकर हंगामा किया था. इस पर एयरलाइंस ने महिला को यात्रा करने से रोक दिया था.
(Woman passenger ruckus in flight)

Last Updated : Apr 9, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details