इंदौर। सदर बाजार पुलिस ने रेप के मामले में वसूली करने वाली एक ब्लैकमेलर महिला को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला लगातार लोगों को रेप के मामलों में फंसाकर वसूली करती थी. इससे संबंधित मामले में सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी महिला क्षेत्र में है. इसी के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है.
ब्लैकमेलर ने पीड़ित से लाखों ठगे: इंदौर की सदर बाजार पुलिस को क्षेत्र में रहने वाले एक फरियादी सुधीर ने शिकायत की. फरियादी ने बताया कि, आरोपी मोनिका मखीजा उर्फ वसूली रानी उर्फ नागिन लगातार झूठे रेप के केस में फंसा कर ब्लैकमेल कर रही है और पिछले काफी दिनों से वह अभी तक 8 लाख उससे ऐंठ चुकी है. पीड़ित ने बताया कि, आरोपी महिला की ओर से धमकी भी दी जा रही है कि, यदि आने वाले दिनों में और रुपए नहीं दिए तो उसे किसी झूठे मामले में फंसा देगी.