इंदौर।खुडैल थाना क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के छात्र चेतन पाटीदार के आत्महत्या के मामले में छात्र की व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई हैं, इसमें छात्र को साथ रैगिंग की घटना होना और मानसिक शारीरिक तौर पर प्रताड़ना होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने 2 छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर जेल पहुंचा दिया है. वहीं, कॉलेज के डीन की तलाश में पुलिस के द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है.(Indore student Suicide Case)
मृतक के परिजनों ने की न्याय की मांग:इंडेक्स कॉलेज के छात्र चेतन पाटीदार के परिजनों द्वारा इंडेक्स कॉलेज के छात्रों द्वारा किए जा रहे हैं प्रदर्शन के खिलाफ मोर्चा खोला गया, जिसमें छात्र कह रहे हैं कि उनके कॉलेज में रैगिंग नहीं होती है लेकिन इसी के खिलाफ मृतक के परिजन व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग बतौर सबूत सामने लाए हैं. परिजन का कहना है कि यह जो छात्र कह रहे हैं कि उनके कॉलेज में रैगिंग नहीं होती तो यह कॉल रिकॉर्डिंग जरूर सुनें. वहीं मृतक चेतन के परिजन इस मामले में पूरी तरह न्याय की मांग कर रहे हैं.