मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Weekly Love Horoscope : इन राशियों को रखना होगा सेहत का ध्यान, 7 राशि वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी - weekly love horoscope

Etv Bharat आपके लिए स्पेशल साप्तहिक लव राशिफल (Weekly love horoscope) लेकर आया है. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात, लकी कलर और खास उपाय के साथ. साप्तहिक लव्ह राशिभविष्य. Shaptahik Love rashifal.

weekly horoscope prediction 3 july to 9 july
saptahik love rashifal

By

Published : Jul 3, 2022, 8:03 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क :सभी लोग खासतौर पर यंग जनरेशन के लोगों में अपनी लव लाइफ को लेकर काफी उत्साह रहता है. सब जानना चाहते हैं कि आने वाला दिन कैसा बीतेगा. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात लकी कलर और खास उपाय के साथ. Weekly love horoscope. साप्ताहिक भविष्यवाणी.

मेष राशि: यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. जो लोग प्रेम संबंधों में हैं, उनके लिए समय ठीक रहेगा. हालांकि विवाहितों को गृहस्थ जीवन में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए आपको एक-दूसरे की बातों को समझते हुए आगे बढ़ना होगा. अभी आपके खर्चे हल्के-फुल्के रहेंगे. इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी. आप उत्साह से भरपूर रहकर नए-नए कामों को अंजाम देंगे. आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों का भी सहयोग प्राप्त होगा. उनके साथ कम्युनिकेशन अच्छी होगी, जिसका आपको फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आपका जीवनसाथी अभी क्रोधपूर्ण व्यवहार करेगा. इस कारण खासकर विवाहितों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा. इससे बचने के लिए शांति से काम लें. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको अपने रिश्ते में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. अभी आप विवाह का प्रपोजल रख सकते हैं.

मिथुन राशि:यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन बेहतर रहेगा. इस कारण आपके बीच सब कुछ ठीक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अभी आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. हर काम में सफलता मिलेगी. आप इस सप्ताह हर क्षेत्र में आनंद उठाएंगे.

ये भी पढ़ें :युवराज के घर महाराज का आगमन, इन 7 राशियों को मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान

कर्क राशि: यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी यह सप्ताह शानदार रहेगा. आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा, जिससे रिश्ता मजबूत होगा. धन की आवक होगी. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वैसे छोटे मोटे खर्चे तो बने रहेंगे, लेकिन फिर भी आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. आप मनोरंजन पर भी ध्यान देंगे, जिससे मन हल्का होगा. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.

सिंह राशि: यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन मजबूत रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को हल्की-फुल्की चुनौतियों के बावजूद निकटता का एहसास होगा. बातचीत बढ़ेगी और आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत से ही आप काफी मूड में रहेंगे और पूरी ईमानदारी और जोश के साथ अपने काम को पूरा करेंगे. आप सफलता की राह में आगे बढ़ेंगे.

VIDEO : रथयात्रा के लिये महीनों पहले इस शुभ मुहूर्त में होती है शुरुआत, सदियों पहले बने नियमों के आधार पर बनते हैं रथ

कन्या राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन समस्याओं से मुक्त होगा. आप अपने जीवन को खूबसूरत तरीके से जियेंगे और एक उत्तम दांपत्य सुख का आनंद लेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने रिश्ते में अपनेपन का अहसास होगा. आप अपने प्रिय को कोई अच्छा सा गिफ्ट दे सकते हैं.

तुला राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अभी तनाव की भेंट चढ़ सकता है, इसलिए सावधानी रखना जरूरी है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. आपको अपने रिश्ते में मजबूती और सच्चाई नजर आएगी. अभी आपको अपने लोगों को समझने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, इसलिए अपना बर्ताव अच्छा रखें.

वृश्चिक राशि:यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में रोमांस रहेगा और रोमांस के साथ ही वे आगे बढ़ेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग इस सप्ताह खुद को खुशनसीब समझेंगे, क्योंकि आपका प्रिय आपकी केयर करेगा. ऐसे में आपकी लव लाइफ अच्छी तरह आगे बढ़ेगी. अभी आप किसी बात को लेकर काफी अग्रेसिव हो सकते हैं और किसी गलत व्यक्ति से झगड़ा मोल ले सकते हैं. कोशिश करें कि सब कुछ सोच समझ कर करें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. अपनी संगति पर ध्यान दें.

Weekly Rashifal:इस सप्ताह बदली है ग्रहों की चाल, इन राशियों को मिलेगा अचानक लाभ और किस्मत का साथ

धनु राशि:यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में जो तनाव चल रहा है, उससे वे अभी बाहर आने में सफल रहेंगे. आप दोनों के प्रयास रंग लाएंगे और आपका रिश्ता थोड़ा मजबूत हो जाएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह किसी भी तरह अच्छा नहीं कहा जा सकता. आपके जीवनसाथी में अभी काफी क्रोध होगा और इस कारण वह उल्टी-सीधी बातें कर सकता है. इस कारण आपका ब्रेकअप भी हो सकता है. इसलिए सावधानी बरतें. अभी भाग्य में प्रबलता होगी, जिसके बलबूते कई कामों में सफलता मिलती चली जाएगी.

ये भी पढ़ें :शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख

मकर राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन के लिए सप्ताह की शुरुआत कमजोर रहेगी. हालांकि, इसके बाद का समय अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ किसी तरह की समस्या हो सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. पूरे सप्ताह वे प्रेम में खोए रहेंगे और अपने रिश्ते को खूबसूरत तरीके से निभाएंगे.

कुंभ राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. ससुराल के लोगों से मिलें तो उनके मन की बातों को भी जानने का प्रयास करें. जो लोग प्रेम जीवन में हैं वे इस सप्ताह को खुलकर जिएंगे. अभी आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस भरपूर होगा.

मीन राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपनी संतान की प्रगति से खुश होंगे. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में तनाव कम होगा, जिससे उन्हें खुशी मिलेगी. हालांकि, आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अभी बेहद खुश होंगे. अभी आप आप काफी रोमांटिक भी होंगे. आपका साथी अभी आपको प्यार देगा, जिससे आपका रिश्ता खूबसूरत बनेगा.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

ABOUT THE AUTHOR

...view details